फ़तेहपुर…पुलिस निष्क्रिय : कुल्हाड़ी लेकर बदमाशो से भिड़ गई सुनीता

दो दिनों में थाना क्षेत्र में हो गई चोरी व डकैती की छह वारदातें

भास्कर ब्यूरो

औंग/फ़तेहपुर ।औंग थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोर लुटेरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह लगातार बेखौफ होकर चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है और पुलिस की कार्यशैली में भी सवाल खड़े हो रहे है। बीती रात खदरा गांव व गंगचोली में तीन घरों में चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की नगदी व जेवरात लेकर लुटेरे फरार हो गए। इसके पहले बीती 4 जून को औंग थाना क्षेत्र के रहसूपुर गांव में तीन घरों से एक लाख 42 हज़ार नगदी सहित 13 लाख 42 हजार के सोने चांदी के आभूषण की लूट हुई थी। जिसकी जानकारी 5 जून को सुबह पुलिस को दी गयी थी जिसमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।

 बता दें कि बीती रात खदरा गांव में रामकरण उर्फ कल्लन के घर बाउंड्री फादकर चोर अंदर घुसे और तिजोरी में रखे 80 हज़ार की नकदी व तीन लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। रामकरण की पत्नी दया बच्चों के साथ छत पर सो रही थी और रामकरण घर के बाहर सो रहा था। सुबह जब नींद खुली तो देखा कमरे के अंदर बक्से का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। दूसरी घटना राजेश यादव उर्फ राहुल के घर मे हुई। राहुल अपनी पत्नी के साथ बरामदे में सो रहा था। छत से जीने के रास्ते चोर घर के अंदर प्रवेश कर गए और राहुल यादव को दबोच लिया। राहुल यादव के शोर करने पर पत्नी सुनीता जाग गई बगल में रखी कुल्हाड़ी लेकर सुनीता बदमाशों से भिड़ गई जिससे बदमाश आनन फानन पीछे के रास्ते से भागने में सफल रहे। राजेश उर्फ राहुल ने बताया कि बदमाशों की संख्या चार थी और सभी चेहरे में काला कपड़ा बांधे हुए थे। तीसरी घटना औंग थाना क्षेत्र के ही गंगचोली तिराहे के पास हुई जहां अर्जुन बांस के टटटर पर पंचर की दुकान किए हुए है जहां चोरों ने उसका टटटर तोड़कर तीन टायर रिंच पाना व जैक समेत लगभग पंद्रह हजार कीमत का सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में औंग थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें