फतेहपुर : लापता युवक का पुलिस ने किया शव बरामद, चार लोगों पर हत्या का आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मंगलवार दोपहर असोथर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक खेत से एक युवक का हत्या युक्त शव बरामद किया है। म्रतक के स्वजनों ने अपने ही गांव के दम्पति समेत चार लोगों पर युवक को अगवाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है जिन्होंने स्थानीय पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव निवासी देवेन्द्र 20 वर्षीय बीती रात 21 अगस्त को घर से बगैर बताए कहीं चला गया था। जिसकी स्वजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। थक हारकर स्वजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाकर लापता युवक की खोजबीन की गुहार लगाई थी।

पुलिस लापता युवक की सुरागरशी कर रही थी। इसी दौरान मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने एक युवक के हत्या युक्त शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस म्रतक के शव के शिनाख्त में जुटी थी। इसी दौरान घटना स्थल पर पहुंचे उसके बड़े भाई हरिओम यादव ने अपने लापता भाई देवेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन भी किया।

हलांकि म्रतक की हत्या की कोई खास वजह स्पष्ट नही हो पाई जबकि म्रतक के भाई ने अपने गांव के ही दम्पतियों समेत चार लोगों पर भाई को अगवाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसने म्रतक व आरोपितों के बीच कुछ दिनों पूर्व एक ग्राम समाज की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद होने व जानमाल की धमकी देने की बात भी कही है।पुलिस ने म्रतक के वादी भाई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपितों कमलेश व उसकी पत्नी रामरानी, गोरे, राजू सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले की जांच कई बिंदुओं के तहत कर रही है। जिसमें ज़मीनी विवाद, आशनाई, पारिवारिक रंजिश है। पुलिस की शंका की सुई म्रतक के किसी करीबी के इर्द गिर्द भी घूम रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें