फतेहपुर : चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, बोलेरो संग दो अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा कोतवाली पुलिस ने बीते चार दिन पूर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात को कोतवाली व नगर क्षेत्र के किशनपुर रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से चोरी की गई बोलेरो की घटना का सफल अनावरण करते हुए लापता बोलेरो गाड़ी को कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित संग्रामपुर सानी गाँव के जंगल से बरामद कर लिया। पुलिस ने गाड़ी के अन्दर से दो अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम अंशू उर्फ अंशुमान पुत्र सुनील सचान निवासी ग्राम बिलगवा थाना सजेती व पंकज उर्फ अनिरुद्ध यादव पुत्र रतिराम निवासी 91/01 पटेल नगर चकेरी कानपुर नगर बताया है।

दो शातिर गिरफ्तार, चोरी की गाड़ो बिक्री के लिए डाला था ऐड

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस व एक अदद मास्टर चाभी भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तो ने अपने चार अन्य साथियों के सहयोग से बोलेरो गाड़ी को चोरी कर जिले के जहानाबाद कस्बे ले गये जहां अभियुक्तो ने पुलिस की निगाह से बचने के लिए बोलेरो गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलवाई। इसके बाद गाड़ी को बेंचने के लिए गूगल में उसका ऐड भी डाला था। जो स्वयं भी ग्राहक की तलाश कर रहे थे। अभियुक्तो का आपराधिक गुरु बकेवर थाना व कस्बे का रहने वाला शातिर अपराधी गौतम रैदास है जो इनको गाइड करता है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो को कम पढ़ा लिखा व नशे का लती करार देते हुए शातिर अपराधी व वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य करार देते हुए इनके खिलाफ स्थानीय थाने समेत जनपद व अंतर्जनपदीय थानों में लगभग आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज होने का दावा किया है। अभियुक्त वाहनों को चोरी कर उन्हें औने पौने दामो में बेंचकर अपने महंगे शौक पूरे करते थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बोलेरो बरामदगी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक खागा तेज प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विवेक यादव, उपनिरीक्षक नीरज कुशवाहा व उनके हमराही शामिल रहे।

अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी गई बोलेरो गाड़ी की बरामदगी के सम्बंध में एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारो के साथ जानकारी साझा की। मालूम हो कि विगत सात सितंबर की देर रात अज्ञात चोरों ने किशनपुर रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे घर के बाहर खड़ी सुनील केशरवानी पुत्र बिंदेश्वरी केशरवानी की बोलेरो गाड़ी को पार कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें