फतेहपुर : आग की चपेट में आकर गरीब की गृहस्थी जलकर हुई राख

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खखरेरू कस्बे के तकिया मोहल्ला के एक गरीब के घर में रात में अचानक आग लग गई जिससे उसका घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के तकिया मोहल्ला में तालाब के पास ग्राम समाज की जमीन में अनीता मेहता अपने पति व दो बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर रहते हुए अपना जीवन यापन कर रही हैं। अनीता ने बताया कि बीती रात उसने खाना बनाकर सभी को खिलाया अचानक उसे भी नींद आ गई।

पता नहीं कब मोमबत्ती की लौ फतेहपुर : आग की चपेट में आकर गरीब की गृहस्थी जलकर हुई राखसे छप्पर में आग लग गई जिससे घर गृहस्थी का सारा सामान साल भर का राशन, कपड़े, रजाई गद्दे, बर्तन ,चारपाई इत्यादि जलकर स्वाहा हो गया। गरीब अनीता ने कहा कि उसके पास कोई निजी घर नहीं है और उसकी घर या जमीन खरीदने की कोई हैसियत भी नहीं है क्योंकि उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। उसने इस आग से लगभग 40,000 का नुकसान बताया है तथा प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई है ताकि वह और उसके बच्चे भुखमरी और तंगहाली से बच सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें