37.2 करोड़ों की लागत से संवरेगा फतेहपुर का रेलवे स्टेशन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । फतेहपुर जिले की सांसद व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हर्ष व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनपद की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अमृत योजना के अंतर्गत फतेहपुर का रेलवे स्टेशन आदर्श स्टेशन ग्रेड वन के लिए चयनित किया है। साथ ही उक्त स्टेशन को लेकर सात अन्य स्टेशन भी चयनित किये हैं। जिनका शिलान्यास सामूहिक रूप से 6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री मोदी संभवत प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करेंगे।

फतेहपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास आगामी 6 अगस्त को जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए उन्होंने रविवार को प्रयागराज के डीआरएम कॉमर्स हिमांशु शुक्ला और कामर्शियल इंस्पेक्टर फतेहपुर महेंद्र गुप्ता के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

सांसद ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, जताया आभार

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिले की सांसद साध्वी ने बताया कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन का स्वरूप पूर्ण रूप से आधुनिक पद्धति का दिखाई देगा। जिसमें मुख्य रुप से स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, फूड प्लाजा, दोनों तरफ से एंट्री, पार्किंग, ग्रीनरी, ऊंचा तिरंगा झंडा, रैंप वाले फुट ओवर ब्रिज, काफी संख्या में टिकट काउंटर के अलावा बहुत सारी सुविधाओं से लैश रहेगा।

साध्वी ने अधिकारियों से सैनिक व पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए एमसीओ ऑफिस के साथ अलग विश्राम गृह बनवाने का सुझाव दिया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी को स्टेशन का लेआउट व डिजाइन दिखाते हुए बताया कि इस स्टेशन के स्ट्रक्चर को तोड़ा नहीं जाएगा। सिर्फ इसे मॉडिफाई करके बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग 37.2 करोड़ रुपये आंकी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें