फतेहपुर : पीएम आवास में हो रही वसूली, भनक लगते ही एक्शन में डिप्टी सीएम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव हसवा विकास खंड केे ग्राम पंचायत रामपुर थरियांव के ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों सेे वसूली की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की है। डिप्टी सीएम ने मामले पर जांच के निर्देश डीएम को दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रधान पति सपा नेता अनूप सिंह यादव व उनके गुर्गों द्वारा वसूली किए जाने पर विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत में वर्तमान में 334 लाभार्थियों के नाम आवास सूची में दर्ज हैं। मुसईपुर निवासिनी निर्मला देवी ने बताया कि गांव के प्रधान पति केे करीबी इंद्रजीत सिंह यादव ने प्रधान पति के इशारे पर आवास कटवा देने की धमकी देकर बीस हजार रुपए वसूल लिए हैं।

प्रधान पति व उसके द्वारा गुर्गों द्वारा बीस हजार रुपए वसूलने का आरोप

इसी प्रकार ग्रामीण कमलेश, दुर्गी देवी, कलावती, सियाकली, शोभा देवी, मंजू देवी, जसवंत, महेश कुमार, रेखा देवी, राधा देवी, बीरेंद्र लोधी, राजबहादुर, हुबलाल आदि ने बताया कि आवास योजना में बीस हजार रुपए वसूल किया जा रहा है। अतिरिक्त लाभ न देने पर आवास सूची से नाम कटवाने की धमकी दी जा रही है। इसके अलावा आवास सूची में नाम दर्ज करवाने के नाम पर एडवांस में वसूली की जा रही है ! ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में हैंड पंप रिबोर और मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में धांधली की जा रही है।

समिति में पारित होने वाले प्रस्ताव में सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर लाखों का भुगतान कर लिया जाता है।जिसकी शिकायत कई बार विकास खंड अधिकारी हसवा से की गई। ग्रामीणों ने वसूली जैसे भ्रष्टाचार में ब्लॉक अधिकारियों पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत कई बार डीएम श्रुति से की गई है जिससे नाराज ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें