फतेहपुर : चौपाल लगाकर क्षेत्रीय विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अमौली, फतेहपुर। अमौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा मानेपुर में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। 

जहां छोटी बड़ी समस्याओं को संज्ञान में लेकर विधायक ने जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कई जरूरतमन्दों ने चौपाल में विधायक से कहा कि उनके पास रहने की जगह नहीं है। एक ग्रामीण ने कहा कि लाइन मैन बिजली जुड़वाने को लेकर दो सौ रुपए की मांग करता है। केवलापुर निवासी गीता देवी ने बताया कि उनके घर के सामने का रास्ता बहुत खराब है जिससे निकलना मुश्किल हो रहा है। कुम्हारनपुर निवासी सोनेलाल ने बताया कि उन्होंने किसान निधि के लिए आवेदन किया था।

एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई क़िस्त नही आयी है। कई ग्रामीणों ने पीने के पानी की किल्लत बताई। एक ग्रामीण ने बताया कि मिशन जल शक्ति के तहत जगह चिन्हित की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्य चालू नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान अर्चना सिंह ने बताया कि पंचायत सहायक प्रीति देवी पंचायत भवन में रेगुलर उपस्थित नहीं होती हैं जिससे लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन अथवा विकास संबंधित कार्यों में अड़चन आती रहती है।

सभी समस्याओं को सुनकर क्षेत्रीय विधायक ने संबंधित विभागों को तत्काल अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू देवी, खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान, ग्राम प्रधान अर्चना सिंह, संतोष गुप्ता, सचिव रामबाबू मौर्य, राजेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार, बूथ अध्यक्ष कपिल सिंह परमार, रणधीर सिंह, शमशेर सिंह, शिव मोहन सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें