फतेहपुर : ओवरलोड के खिलाफ एसडीएम ने की कार्रवाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा तहसील क्षेत्र में संचालित मोरंग खदानों से ओवर लोड मोरंग परिवहन की आये दिन अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों को संज्ञानरत रखते हुए बुधवार देर रात एसडीएम नन्द कुमार मौर्य के दिशा निर्देशानुपालन में टास्क फोर्स व एआरटीओ ने तहसील व किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौराहे के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने ओवरलोड मोरंग लदे दो ट्रैक्टरों को सीज कर विजयीपुर चौकी में खड़े करवा दिया।

सड़को पर अचानक उतरी टास्क फोर्स व एआरटीओ की संयुक्त टीम को देखकर वाहन चालकों में कार्यवाही के भय से हड़कम्प मचा रहा। जो कि उधर उधर के रास्ते तालशते रहे। टीम के चेकिंग अभियान की भनक जैसे ही मोरंग खदान संचालको को लगी। उनमे अफरा तफरी मच गई।

जिन्होंने मोरंग लदे वाहनों को खदान व रास्ते से हटवाकर आसपास के जंगलों में छिपा दिया। हालांकि टीम के वापस अपने गंतब्य की ओर लौटते ही खदानों से निकलने वाले मोरंग लदे ओवर लोड वाहन पुनः फर्राटा भरने लगे। जिसका सिलसिला देर रात से लेकर भोर पहर तक चलता रहा। मामले के बावत एसडीएम नन्दप्रकाश मौर्य ने कहा कि ये अभियान लगातार तब तक चलाया जाएगा। जब तक ओवर लोड मोरंग परिवहन में पूरी तरह अंकुश नहीं लग जाएगा। उन्होंने अभियान को और अधिक गति देने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें