फ़तेहपुर: एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया औचक निरीक्षण

फ़तेहपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के संपन्न होने के बाद शहर क्षेत्र के राधानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मंडी समिति ढकौली में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतगणना के लिए सुरक्षित कराई गई ईवीएम मशीन की सुरक्षा की सत्यता को परखने के लिये बुधवार देर शाम एसपी उदयशंकर सिंह ने थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया।

जहां उन्होंने ड्यूटी में लगाए गए सुरक्षा व अन्य कर्मियों की ड्यूटी मुस्तैदी की सत्यता व परिसर समेत सभी कक्षों के अंदर व बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को भी परखा। इस दौरान एसपी श्री सिंह को सारी ब्यवस्थाए पूरी तरह चाक चौबन्द मिली। छोटी मोटी खामियां मिलने पर उन्होंने मातहतो को ब्यवस्था समेत सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर एसपी उदयशंकर सिंह, सीओ सिटी, थाना प्रभारी निरीक्षक राधानगर समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें