फ़तेहपुर : एसपी ने किया पैदल भृमण, सुरक्षा का दिया संदेश

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खागा, फ़तेहपुर । क्षेत्र की कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए जाने के लिए एसपी उदय शंकर सिंह ने मंगलवार देर शाम सीओ व कोतवाली पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ नगर के अति ब्यस्ततम इलाकों व समस्त गलियों चौराहों का पैदल भृमण कर आवाम खासकर महिलाओं, बुजुर्गों व ब्यापारियों को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया।

इस दौरान एसपी श्री सिंह नगरीय ब्यापारियों व बुज़ुर्गजनों से मुखातिब हो उनसे उनकी समस्याओं के बावत भी जानकारी हासिल कर समस्याओ के निस्तारण के दिशा निर्देश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों को दिये। उन्होंने ब्यापारियों को सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने व रात्रि कालीन समय मे एक एक बल्ब अवश्य जलाकर रखने के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही उन्होंने नगरीय ब्यापारियों से सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग पर किसी प्रकार का स्थाई अथवा अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने की नेकसलाही दी। उन्होंने महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सजगता बरतने व रात्रि गस्त बढ़ाए जाने पर भी विशेष बल दिया। इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह सीओ कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप सिंह समेत सभी हल्कों के इंचार्ज व सभी बीटो के महिला व पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें