फतेहपुर : चूल्हे की आग ने आठ घर को जलाकर किया राख

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारा मजरे चकलाला गांव में शुक्रवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में सगे भाइयों सहित आठ घर जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि चकलाला गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र शिवनारायण अपने पूरे परिवार सहित खेतों पर फसल काटने चले गये थे। वीरेन्द्र की पुत्री चूल्हे में घर से खाना बनाकर खेतों में खाना देने गई हुई थी।

घर के चूल्हे में कुछ आग रह गई थी जिससे चूल्हे की चिंगारी से बगल में रखे ईंधन में आग गई और जलने लगी जिससे धीरे धीरे छप्पर जलने लगा। आग की बढ़ती लपटों को देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक लोग आग में काबू पाते तब तक बगल में स्थित वीरेंद्र के भाई छोटकू और जयनारायण के भी घरों में भी आग लग गई फिर आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पड़ोसी लालचंद, बलराम, रामेश्वर, इंद्रपाल, राजेन्द्र के घर जलकर राख हो गए।

सड़क पर आ गए आधा दर्जन गरीब परिवार

अधिकतर घरों की गृहस्थी का सामान भी पूर्णतः जल गया। वीरेन्द्र के घर के अंदर बंधे एक मवेशी की भी जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने फायर स्टेशन को दी लेकिन समय पर फायर की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। उधर ग्रामीणों ने भारी नुकसान के बाद आग पर काबू पाया।चकलाला गांव में लगे ट्यूबवेल, सरकारी हैंडपंप में लगी मोटरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। यदि सरकारी हैंडपंपो में सबमर्सिबल न पड़ा होता तो शायद गांव की पूरी बस्ती राख में तब्दील हो गई होती। आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मियों के साथ प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। आधा दर्जन घर राख हो जाने के बाद लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें