फतेहपुर : आवारा कुत्तों ने गाय के बछड़े को नोचकर मार डाला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । शहरों मे कुत्तो के आतंक के बाद तमाम नियम कानून बन गए किंतु गाँवो मे हिसंक हो रहे कुत्तो पर प्रशासन शिकायतो को नजरअंदाज कर रहा है। गाँव के अवारा कुत्ते हिसंक होकर ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा काट रहे है तो जानवरो के बाड़े में घुसकर गाय भैस के नवजात बछड़ों को नोच डाल रहे हैं। ऐसे मामले होने के बाद ग्रामीणों ने शिकायत किया तो जिम्मेदारों ने मुंह मोड़ लिया। ग्रामीण कुत्तों के हिंसक होने से परेशान हो रहे है।

बता दें कि विकास खंड भिठौरा के ग्राम जगतपुर आदिल में आवारा हिसंक कुत्तो ने गाय के बछड़े को नोच कर मार डाला। गाँव के लोग आये दिन ऐसी घटनाओ से शोक मे है। अपने अपने जानवरो की सुरक्षा के लिए अब रतजगा करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह रविशंकर मिश्र की गाय ने बछड़े को जन्म दिया। पशुपालक सो रहे थे। इसी दौरान कुत्ते गाय के बाड़े मे घुसकर नवजात बछ्डे को उठा ले गए और गाँव किनारे बाहर तालाब के पास नोच डाला जिससे बछड़ा मर गया। गाय के छटपटाने पर लोगों को जानकारी हुई तो आस पास खोजने पर घटना की जानकारी हुई। गाय के बछड़े को कुत्तों द्वारा नोचे जाने की शिकायत के बाद भी स्थानीय पशु चिकित्सकों में मामले को नजरअंदाज करते दिखाई दे रहा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन