फतेहपुर : अधिक से अधिक मतदान कराने में जुटे रहे प्रत्याशियों के समर्थक

अमौली/फतेहपुर। बुधवार को चौथे चरण के मतदान के दिन जहानाबाद विधानसभा के मतदाताओं ने लोक तंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्याशियों के समर्थंको ने भी खूब मेहनत की। वह चलने में असमर्थ बुजुर्ग मतदाताओं को चारपाई में बिठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाते रहे।

बुजुर्ग मददाताओ को चारपाई से पहुंचाया मतदान केंद्र

आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला एवं पुरुष मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने का जिम्मा युवाओं ने ले रखा था। जो कि मतदान के शुरूआती दौर से अंतिम समय तक लोगों को उनके घरों से बुलाकर मतदान कराते रहे।

हालांकि कई मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से मतदान नहीं कर सके। जिससे वह मायूस व निराश दिखे। ऐसी स्थिति सदर विधानसभा व अयाह शाह में सबसे अधिक रही। जहां पर्ची न पहुंचने से महिलाएं बूथ बूथ भटकने के लिए मजबूर रहीं अंततः बूथ मिला भी तो किसी के घर के दो नाम कटे मिले तो किसी के यहां के सभी नाम वोटर लिस्ट से गायब थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें