फ़तेहपुर : प्रेम प्रसंग में शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या

[ आरोपी ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । राधानगर थाना क्षेत्र के रमवा गांव में हमलावरों ने एक युवक को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को उसके गांव के पास से मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर गाँव निवासी नितेन्द्र (25) वर्षीय जो कि रमवा गांव स्थित इण्टर कालेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत था जो ननिहाल रमवा में ही रहता है जिसका रमवा गाँव की एक युवती से लम्बे अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार देर रात नितेन्द्र अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था।

जहां दोनों को उनके स्वजनों ने प्रेमालाप करते समय आपत्ति जनक स्थित में देख लिया था। फलस्वरूप प्रेमिका के सगे भाइयों आरोपित जितेंद्र व योगेंद्र ने प्रेमी नितेंद्र पासवान को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। जिन्होंने युवक को पीट पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।

इस पर भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो दोनों आरोपित सगे भाइयों ने बहन के कथित प्रेमी नितेंद्र के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और आरोपित म्रतक के शव को गांव में ही घटना स्थल के पास फ़ेंककर फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के स्वजनों को घटना के बावत सूचित कर म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

म्रतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दोनों सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना को लेकर तत्परता दिखाते हुए ताबड़तोड़ दबिश देकर एक आरोपी योगेंद्र को उसके गाँव के किनारे से मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया। मामले के बावत राधानगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की असली वजह आरोपियों के परिवार की एक युवती से म्रतक का प्रेम प्रसंग होना है। म्रतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित दोनों सगे भाइयों जिंतेंद्र व योगेंद्र निवासी रमवा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी जितेंद्र की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें