फतेहपुर : दबंगो ने मारपीट कर छीन ली बाइक संग नकदी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता की बदौलत क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र में चोरी, छिनैती व मारपीट ही नहीं वरन लूट पाट, दुराचार व हत्या जैसी जघन्य वारदातों को अपराधियो द्वारा अंजाम देना आम बात हो गई है। बता दें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो व त्रिलोचनपुर गांव के पास सरेशाम मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार युवकों के साथ अकारण मारपीट कर बाइक समेत सोने की चैन व नगदी छीनकर फरार हो गये। कोतवाली क्षेत्र के काही टिकुरी गांव निवासी कमलेश का लगभग 25 वर्षीय पुत्र जो कि राजगीर है।

बीती देर शाम खागा नगर से काम खत्म करके अपने साथी राजेश सिंह निवासी सधुवापुर थाना खखरेरू के साथ बाइक से घर जा रहा था तभी जैसे ही बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के हरदो व त्रिलोचनपुर गांव के पास स्थित अवलिया बाबा मजार के पास पहुंचे। पहले से घात लगाए बैठे एक कोतवाली क्षेत्र के ही टेसाही बुजुर्ग गांव निवासी अज्ञात ब्यक्ति जो कि स्वयं को सफाई कर्मी बताता है।

पुलिस पर थाने से भगाने का आरोप

अकारण सामने खड़ा होकर बाइक रोक गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दिया। जब तक बाइक सवार कुछ समझ पाते इनके और अज्ञात साथी आ गये जिन्होंने बाइक सवारों को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। और उनकी बाइक, सोने की चैन, मोबाइल व नगदी छीनकर मौके से फरार हो गये। भुक्तभोगी राजगीर दीपू ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर हमलवारों का पता लगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व उनकी छीनी हुई बाइक व सामान वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर उसकी तहरीर दिए बगैर पुलिसिया घुड़की दिखा कोतवाली से बैरंग वापस किये जाने का आरोप लगाया है जबकि स्थानीय पुलिस ने न सिर्फ घटना से ही बल्कि ऐसी किसी प्रकार की तहरीर मिलने से ही साफ इंकार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर प्राप्त होने पर मामले की जांच करवा कार्यवाही की बात कही है। जिन्होंने पीड़ितों द्वारा पुलिस पर लगाये गए कोतवाली से भगाए जाने के आरोपों को गलत बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें