फतेहपुर : डेयरी मालिक की घर में घुसकर की पिटाई, लूट को दिया अंजाम- भुक्तभोगी ने थाने में दी तहरीर

  • नकदी, मोबाइल सहित बकरी उठा ले गए बदमाश
  • बदमाशों से संघर्ष के दौरान डेरी संचालक सहित एक महिला चोटहिल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

जहानाबाद, फतेहपुर । बेखौफ बदमाशों ने डेरी संचालक के घर में घुसकर रूपयो से भरा बैग व एंड्राइड मोबाइल चोरी कर लिया। दरवाजे बंधी बकरी ले जाते समय डेरी संचालक की नींद खुल गई। जिसने बदमाशो का विरोध किया मगर बदमाशो ने असलहे के दम पर बकरी को बोलेरो में डाल लिया और फरार हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर थाने में दी है।

बता दें कि 23/24 नवम्बर की अर्ध रात्रि के बाद जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव नसेनियां में एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में सवार होकर दो अज्ञात बदमाश आये और दूध डेयरी संचालक धीरेन्द्र उत्तम के मकान में दाखिल हो गये। धीरेन्द्र के पास रखा एंड्रॉयड मोबाइल फोन व कमरे में ही दूध की रकम का बैग जिसमें 63000 रू रखे थे, चोरी कर लिया। जैसे ही बदमाश दरवाजे बंधीं बकरी को बोलेरो में लादने लगे तो बकरी की आवाज से धीरेंद्र की नींद खुल गई।

इस दौरान धीरेंद्र ने बदमाशो से संघर्ष किया और शोर भी मचाया लेकिन बदमाशो के पास असलहा होने की वजह से धीरेंद्र कमजोर पड़ गया। वहीं गांव में बारात आने की वजह से उसकी आवाज भी कोई सुन न सका। हालांकि धीरेंद्र बदमाशो की बोलेरो के पीछे डंडा लेकर बहुत दूर तक दौड़ा, मगर बदमाशो ने धीरेंद्र पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की जिससे एक महिला सहित धीरेंद्र को हल्की-फुल्की चोटें आई है। भुक्तभोगी  ने घटना की तहरीर थाने में दी है। इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल व्याप्त है।

भुक्तभोगी धीरेंद्र ने बताया कि उसके घर मे ही दूध डेयरी है। बरामदे में डेयरी का सामान रहता है वहीं बकरी बंधी रहती है। सामान व बकरी की सुरक्षा के लिए वह सामने के कमरे में ही सोता है। जिसका दरवाजा अक्सर खुला रहता है। दूध के रुपये उसके पास ही रखे थे। उसने बताया कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। उसने विरोध किया लेकिन नकदी, मोबाइल सहित बकरी लूट ले गए हैं। इस बाबत बिंदकी सीओ से जानकारी लेने का प्रयास हुआ मगर उनका सरकारी नम्बर बंद मिला। वहीं एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है पता करवाते हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें