फतेहपुर : जिम्मेदारों की उदासीनता से मिट रहा तालाब का अस्तित्व

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । जिम्मेदारों की उदासीनता और कुम्भकर्णी नींद के चलते गांव की आबादी के अंदर का तालाब दिन प्रतिदिन अतिक्रमण की भेंट चढ़ने के साथ साथ जलकुंभी एवं गंदगी से पटता जा रहा है। लोगों का मानना है कि यदि समय रहते इस ओर जिम्मेदारों ने ध्यान न दिया तो इस तालाब का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

विकास खण्ड देवमई की ग्राम पंचायत मिर्जापुर  मकरंदपुर में आबादी के अन्दर स्थित भव्य तालाब वर्तमान में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

दिन प्रतिदिन तालाब के किनारे लोग अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे हैं तथा शेष बचे तालाब में जलकुंभी एवं गंदगी ने अपना कब्जा कर रखा है जबकि पूर्व में इस तालाब की खुदाई मनरेगा से लाखों के बजट खर्च कर कराई जा चुकी है लेकिन तालाब की तस्वीर जस की तस बनी है।

गौरतलब यह है कि तालाब के संरक्षण हेतु ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कोई कदम ना उठाया जाना गांव में चर्चा का विषय बना है तालाब में गंदगी एवं जलकुंभी तथा गंदे पानी के एकत्रित रहने से सड़न के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है गांव के छविनाथ सिंह, मोहम्मद हनीफ , आज़ाद, माहेर रज़ा, शिवरतन, अनीस आदि ने तालाब की सफाई एवं खुदाई करवाने की मांग की है। इस संबंध में देवमई ब्लॉक में कार्यरत खण्ड विकास अधिकारी सुषमा ने बताया कि जांच करा कर तालाब की सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें