
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी जहानाबाद में नगर पालिका परिषद बिंदकी तथा नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के संयुक्त टीम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत एक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे दुकानदारों को दस से बीस हजार तक ऋण देकर व्यापार को बढ़ावा देने का प्रावधान रखा गया ताकि परिवार का अच्छी तरह से भरण-पोषण किया जा सके। गुरुवार को नगर के रामलीला मैदान (बैलाही बाजार) में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत एक महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दस हजार रुपए का लोन लेकर वेंडर ठेलिया तथा रेहड़ी पटरी दुकानदार अपना स्वयं का रोजगार कर सकते हैं जिसके तहत अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं जो धीरे-धीरे बैंक का लोन चुकता करने के उपरांत और अधिक लोन प्राप्त करके अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि सभी जरूरतमंद लोग ऋण लेकर अपना व्यापार कर सकते हैं इस मौके पर उन्होंने कई बैंकों के मौजूद अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति लोन लेना चाहता है उसे प्राथमिकता के आधार पर लोन देने का काम किया जाए। नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में प्रथम ट्रेंच (10000) के 6 सौ लाभार्थियों को द्वितीय ट्रेंच (20000) के 140 लाभार्थियों को एवं तृतीय ट्रेंच के 14 लाभार्थियों को लोन दिया जा चुका है जिस पर लाभार्थियों ने अधिक से अधिक डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लोन जमा किया जिसकी कुल संख्या 488 है, जिसके क्रम में अमीर उल्ला सिद्धिकी ने 4140 रुपए, इशाक ने 2592 रुपए और रमेश चंद्र ने 1194 रुपए का कैश बैक प्राप्त किया।
पीएम स्वनिधि प्रभारी सेफात सिद्धिकी ने स्ट्रीट वेंडरों के पास जाकर इन्हे स्वनिधि मिलने वाले अन्य लाभ के बारे में जागरूक करके डिजिटल पेमेंट कराने में सर्वाधिक योगदान किया जिसको देखते हुए विधायक और एसडीएम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं दुकानदारों तथा अन्य लोगों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रामकुमार साहू, समाजसेवी अशोक द्विवेदी, नायब तहसीलदार रवी कुमार, प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, मुरसिद, ऋषभ गोस्वामी, चेतन कुमार गुप्ता, लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना के अलावा नगर के सभासद सत्यम अग्रवाल, विशाल गुप्ता, प्रतीक शुक्ला, विक्रम उत्तम पटेल, मोती लाल निषाद, आनंद कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।