फतेहपुर : अवैध असलहों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गश्त के दौरान खखरेरू थाना उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों आनन्द सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र स्व० प्रताप सिंह निवासी तक्कीपुर को निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने दस बोरा चोरी किया गया अनाज व ईंटे बरामद किया है। इसी प्रकार उपरोक्त थाना व परवेजपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामपाल ने गस्त के दौरान दो अभियुक्त साहिल पुत्र दिलबन्द निवासी ग्राम सिरसा कोखराज जिला कौशाम्बी व अबरार पुत्र मुनव्वर निवासी तकिया मुहल्ला कस्बा खखरेरू को गिरफ्तार किया है।

अलग अलग मामलों में वांछित थे अभियुक्त

गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने दो अदद देशी तमंचे बरामद किया है। इसी प्रकार औंग थाना प्रभारी निरीक्षक व्रन्दावन राय व उपनिरीक्षक सौरभ, छविनाथ सिंह ने अपने हमराहियों के साथ गस्ती के दौरान एक वांछित अभियुक्त व हिस्ट्रीशीटर धूनर पुत्र राजाराम निवासी ग्राम व कस्बा औंग को मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा व कारतूस बरामदगी का दावा किया है। अभियुक्त को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए उसके खिलाफ स्थानीय थाने में लगभग दस संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का भी दावा किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें