फतेहपुर : सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत, परिजनों में पसरा मातम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । शादी समारोह से घर वापस जा रहे बाइक सवार दो चचेरे भाई शुक्रवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में अनियंत्रित वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी भी कानपुर ले जाते समय रास्ते में सांसें थम गईं। बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के गंगईपार गांव निवासी रामजी मुंबई व उसका चचेरा भाई ज्ञान सिंह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बताते हैं कि दोनों दो मई को ही परदेश से गांव लौटे थे। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार ज्ञानसिंह के ससुराल राधानगर के रमवां में शादी थी। जहां समारोह में शामिल होने के बाद देर रात बाइक से दोनों वापस गांव लौट रहे थे।

एक गम्भीर घायल, परिजनो में मचा कोहराम

इस बीच जैसे ही बाइक सवार थाना क्षेत्र के कंजरवा डेरा के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार एक वाहन, बाइक में जोरदार टक्कर मारकर मौके से भाग गया। हादसे में ज्ञान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामजी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रामजी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालात नाजुक देख कानपुर रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में सांसें थम गईं।

सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गम्भीर

थरियांव थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर उसरैना गांव के समीप देर शाम दो बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर रानी कालोनी मोहल्ला निवासी मनोहर का 47 वर्षीय पुत्र रामबली व रामबली का 12 वर्षीय पुत्र विवेक देर शाम थरियांव थाना क्षेत्र से बाइक द्वारा फतेहपुर आ रहे थे। जब वह एनएच-2 पर उसरैना गांव के समीप पहुंचे तभी एक दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।

जिसमें पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित करते हुए पुत्र की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मृतक रामबली के परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया और सभी रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें