फतेहपुर : तम्बाकू कारोबारी कर रहा बंजर जमीन पर अवैध कब्जा, पुलिस ने निर्माणकर्ता को दी चेतावनी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर । शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भू माफियाओ द्वारा प्रशासनिक मशीनरी की शह से किये जाने वाले सरकारी जमीनों में अवैध कब्जे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन किसी न किसी सरकारी जमीन पर भू माफियाओ द्वारा किये जाने वाले अवैध कब्जे के मामले प्रकाश में आना बिल्कुल आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला बिन्दकी तहसील क्षेत्र के बकेवर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर घाटमपुर चौडगरा मार्ग से सटी बंजर भूमि का प्रकाश में आया है।

जहां के स्थानीय लोगो ने जहानाबाद कस्बे के एक भू माफिया व तम्बाकू ब्यवसाई द्वारा बंजर खाते की सुरक्षित जमीन में अवैध कब्जेदारी की नीयत से प्रशासनिक मशीनरी की मदद से अवैध निर्माण कराये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसडीएम बिन्दकी व समेत मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गये शिकायती पत्र के माध्यम से की है। शिकायत कर्ताओं ने नायब तहसीलदार समेत क्षेत्रीय राजस्वकर्मियों व स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी संदिग्धता जाहिर की है।

जिन्होंने पूर्व में नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने व आरोपित को लेखपाल द्वारा नोटिस देने की बात भी कही है। इसके उपरांत स्थानीय लोगो ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की। स्थानीय पुलिस ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया। पुलिस ने निर्माणकर्ता को आइंदा की दशा में सख्त दंडात्मक व विधिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें