फ़तेहपुर : 120 लीटर अवैध शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

खागा/फ़तेहपुर । जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक निधि सिंह के नेतृत्व में खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदों, काही व खैरई में आबकारी की टीम ने दबिश डालकर अवैध शराब व उपकरण बरामद करते हुए जहां लहन को नष्ट कराया। वहीं दो महिलाओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। 

जानकारी के अनुसार आबकारी टीम शनिवार को खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदों, काही व खैरई गांव पहुंची। टीम के पहुंचते ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया। टीम ने दबिश के दौरान कुल 75 लीटर अवैध कच्ची शराब, उपकरण के अलावा 230 किग्रा लहन बरामद किया। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

टीम ने हरदों गांव से रनिया पत्नी श्रवण के पास से 45 लीटर शराब व 150 किलोग्राम लहन बरामद किया। वहीं खैरई गांव में सुनीता पत्नी लालचंद्र के पास से तीस लीटर अवैध शराब के अलावा 80 किलोग्राम लहन बरामद किया।  पुलिस टीम ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग  पंजीकृत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना