फतेहपुर : डिग्री कॉलेज में छात्रों का हंगामा, भनक लगते ही ताला डालकर भागे शिक्षक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बहुआ में अस्थाई डिग्री कॉलेज में लगातार 3 वर्षों से संचालित कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षा नही हो रही। परेशान छात्रों ने डिग्री कॉलेज परिसर पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस के छात्रों व प्रबंधक के बीच वार्ता कराने के आश्वासन पर छात्र अपने घर वापस चले गए। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक में पंडित रामशरण शुक्ला डिग्री कॉलेज खुला है। जो की अस्थाई मान्यता के साथ कक्षाओं का संचालन कर रहा है। छात्रों का आरोप है कि डिग्री कॉलेज की मान्यता 2 वर्ष पहले समाप्त हो चुकी है।

बिना परीक्षा कराए हो रही है छात्रों से अवैध वसूली !

वहीं फिर भी विद्यालय में कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। संस्थान विद्यार्थियों से फीस मांग रहा है, जबकि छात्रों की परीक्षाएं नहीं हुई हैं। जिससे उनका भविष्य अधर पर लटका हुआ है। मंगलवार की सुबह लगभग दो दर्जन विद्यार्थियों ने डिग्री कालेज जाकर अपनी मांगों को लेकर परिसर में जमकर हंगामा काटा। जिससे सकते में आए शिक्षक व कर्मचारी डिग्री कॉलेज में ताला डालकर नदारद हो गए। हंगामे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने छात्रों को शांत कराया।

घटना के बाबत ललौली थाना के कार्यवाहक प्रभारी चंद्र भूषण यादव ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन छात्रों की परीक्षाएं कराए बिना ही फीस मांग रहे थे। जिस पर छात्र आक्रोशित थे। छात्रों को समझाकर वापस कर दिया गया है। घटना के दृष्टिगत विद्यालय प्रबंधक से बात की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें