फतेहपुर: 10 किलो गांजे के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

फ़तेहपुर । सुल्तानपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी व उपनिरीक्षक सूरज कनौजिया ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर दो फरार वांछित अभियुक्तों हिस्ट्रीशीटरों व गाँजा तश्करों को बैगांव स्थित मधुकरी आश्रम के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पल्सर बाइक में सवार थे। जिन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम पते इरफान पुत्र अब्दुल सतान निवासी इजूरा बुजुर्ग जबकी दूसरे ने शेर मोहम्मद पुत्र बब्बू अली निवासी किसरी पुरवा अर्खा थाना ऊँचाहार रायबरेली स्वीकारा है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने लगभग दस किलो 300 ग्राम गाँजा जिसकी बाजारू कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है, बरामद किया है। बरामद किए गए गाँजे व बाइक को पुलिस टीम ने सीज कर दिया।

गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व पेशेवर गाँजा तश्कर करार देते हुए इरफान के खिलाफ स्थानीय थाने समेत खखरेरू, धाता, व ऊँचाहार रायबरेली जिले में लगभग एक दर्जन जबकी शेर मोहम्मद के खिलाफ सुल्तानपुर घोष व खागा कोतवाली में आधा दर्जन संगीन आपराधिक मुकद्दमे पहले से दर्ज होने का दावा किया है।गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें