फतेहपुर : केंद्रीय मंत्री के गोशाला लोकार्पण में ग्रामीणों ने काटा हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड क्षेत्र के बिसरौली मजरे भैसौली गाँव मे नवनिर्मित गोशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा काटा। जिन्होंने गोशाला निर्माण के दौरान जिम्मेदारों द्वारा मानकों की अनदेखी करने समेत भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। लोगों का आरोप है कि अन्ना गोवंशों के प्रकोप से क्षेत्रीय किसानों की फसल बर्बाद हो रही है जिससे बचाए जाने के लिए गोशाला का निर्माण कराया गया था, मगर आज भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। आपको बता दें कि जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कार्यक्रम भैसौली गांव में प्रस्तावित था। निर्धारित कार्यक्रम के तहत जैसे ही सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला बिसरौली गांव की गोशाला पहुँचा।

अन्ना मवेशियों से परेशान किसानो ने जताया विरोध

ग्रामीणों ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। जब केंद्रीय मंत्री व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने विरोध करने वाले ग्रामीणों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराये जाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने उक्त गोशाला के निर्माण के दौरान जिम्मेदार ग्राम प्रधान व पँचायत सेक्रेटरी पर मानकों की अनदेखी व अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से कहा कि गोशाला कि बाउंड्रीवाल में लगाई गई जाली काफी दिनों पूर्व टूट गई थी जिसे आज तक जिम्मेदारों ने बदलवाया जाना मुनाशिब नहीं समझा। जिसके कारण गोशाला के गोवंश गोशाला से बाहर निकलकर हम लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि हम लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान, पँचायत सेक्रेट्री ही नहीं वरन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से भी टूटी जाली को लगवाए जाने की मांग की। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने जाली लगवाना मुनाशिब नहीं समझा।

नतीजतन यथा स्थित आज भी बरकरार है। जिस पर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद ग्राम प्रधान पँचायत सेकेट्री व बीडीओ को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पूरे मामले से डीएम को अवगत कराते हुए ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। हालांकि इस पर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जिन्होंने अन्तोगत्वा गोशाला का लोकार्पण कार्यक्रम तो सम्पन्न हो जाने दिया। लेकिन गोशाला की बाउंड्रीवाल में लगी टूटी हुई जाली के बदले जाने तक गोशाला में किसी गोवंश के न कैद किये जाने की स्पष्ट चेतावनी भी दी। ग्रामीणों ने कहा कि जानवर जाली तोड़कर बाहर निकल जाते हैं। आगे कोई बहाना नहीं चलेगा। जिन्होंने आये दिन जाली टूटने व सुरक्षा दीवार गिरने की मुख्य वजह पिलरों की सँख्या कम होना व पिलर निर्माण के दौरान मानकों व गुणवत्ता की अनदेखी करना बताया है।

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जहानाबाद विधानसभा के ग्राम केशरीपुर मंजरे भैसौली में सांसद निधि से निर्मित आरसीसी• रोड का लोकार्पण कर सम्मानित क्षेत्र वासियों को समर्पित किया। इस मौके पर विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, अरुण शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य शानू सिंह समेत तमाम क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व विरोध जाहिर करने वाले सैकड़ो क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें