फतेहपुर : कई मामलों में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गश्त के दौरान हुसैनगंज थाना उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सटीक सूचना पर एक फरार वांछित अभियुक्त मंगली पुत्र देशराज निवासी ग्राम अहमदपुर थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से मारपीट व जानमाल की धमकी देने के मामले में वांछित था। इसी क्रम में बिन्दकी कोतवाली उपनिरीक्षक विपिन कुमार यादव ने गस्ती के दौरान एक वांछित अभियुक्त रितेश कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा निवासी ग्राम मौर्यपुरी सरसौल महाराज को मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर काशीराम कॉलोनी कस्बा बिन्दकी से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त स्थानीय कोतवाली से नाबालिग को अगवाकर छेड़छाड़ व दुराचार समेत जानमाल की धमकी मामले में वांछित था। इसी प्रकार मलवां थाना उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने रात्रि गस्त के दौरान एक फरार वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र सुशील कुमार शुक्ला निवासी ग्राम उमर गहना को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से धारा 380, 511, 506 व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत वांछित था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें