फतेहपुर : जिलाधिकारी से शिकायत की तो प्रधान के गुर्गों ने पीटा

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

थरियांव, फतेहपुर । थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में सपा नेता प्रधान के खिलाफ शिकायती पत्र देने पर बीती रात ग्राम प्रधान के इशारे पर आधा दर्जन से अधिक गुर्गों ने पीड़ित के घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। दोबारा शिकायती पत्र देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव निवासी विद्यावती पत्नी कमलेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती रात वह घर पर अपनी पुत्री सुनीला देवी के साथ थी। सपा नेता ग्राम प्रधान राकेश कुमार  के इशारे पर पप्पू उर्फ उमेश पुत्र मोहन लाल, महेंद्र पुत्र कंधई, मोनू पुत्र रामआसरे, लवकुश पुत्र विनेश पासवान, रामा पुत्र ईसुरी, शीतल पुत्र भिक्खा, शिव पुत्र चंद्रकिशोर व भुल्लू पुत्र राम आसरे अवैध असलहा से लेकर घर आए और बुरी बुरी गाली देने लगे।

विरोध करने पर घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे। पुत्री ने फोन कर अपने पिता को बुलाया तो उनसे भी मारपीट की। दोबारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि प्रधान ने गुर्गों को भेजकर खुद थाने में बैठकर पुलिस को साधने में लगा था। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर सपा नेता के इशारे पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

बताया कि हल्के के दो सिपाही काफी लंबे समय से बीट में टिके हुए हैं जो अपराध को बढ़ावा देकर उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्ट देकर भ्रमित करते हैं जिससे पीड़ितों को न्याय नही मिल पाता है। मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह का कहना रहा कि तहरीर मिली है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें