फतेहपुर : मोरंग लेने जा रहे अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गाँव के नजदीक स्थित बरैनी हार के पास थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मोरंग खदान में मोरंग भरने जा रहे ट्रक से कुचलकर एक लगभग 60 वर्षीय व्रद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए स्वजनों ने मृतका के शव को बीच सड़क में रखकर रास्ता जाम कर दिया।

ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा, तीन घण्टे सड़क रही जाम

जानकारी के अनुसार सरौली गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की लगभग 60 वर्षीय पत्नी धुन्नी देवी सोमवार को रोज की तरह खेतो से काम करके घर लौट रही थी। तभी जैसे ही महिला गाँव के नजदीक स्थित बरौनी हार के पास पहुँची। संगोलीपुर मोरंग खदान जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसने भागने की फिराक में महिला को कुचल दिया। फलस्वरूप महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना मृतका के स्वजनों को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे आक्रोशिक्त स्वजनों ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ शव को बीच सड़क में रखकर रास्ता जाम कर दिया। जो मृतका के स्वजनों को मुआवजा दिलाए जाने की व खदान संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।

थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने मृतका के स्वजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया

घटना के बाद हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खदान कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह अपनी जिद पर ही अड़े रहे। खदान कर्मियों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर मय फोर्स पहुंचे थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने मृतका के स्वजनों को हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर शांत करवाते हुए मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस दौरान लगभग तीन घण्टे तक रास्ता पूरी तरह से जाम रहा।

जिसको लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस खुलवाने में कामयाब हुई। जिसके बाद यातायात पुनः शुरू हो गया और घटना के तुरन्त बाद रास्ता खुलते ही पुलिस की नाक के नीचे से ओवरलोड मोरंग लदे वाहन पुनः फर्राटा भरने लगे। मामले के बावत थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार ट्रक चालक के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें