फतेहपुर : अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, बवाल देख बुलाई गई पीएसी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खखरेरु, फतेहपुर । धाता व खखरेरु थाना के बॉर्डर क्षेत्र में डेंडासई इंडियन आयल पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के डेंडासई गांव निवासी दुर्गा देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी संतलाल यादव की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि महिला रविवार को बेटी किरन यादव को छोड़ने डेडासई चौराहा गई थी जो फतेहपुर जा रही थी तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।

ग्रामीणों ने चालक को ट्रैक्टर समेत मौके पर ही पकड़ लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। बिगड़ते माहौल को देखते हुए धाता व खखरेरु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों को रोकने के लिए अधिकारियों को पीएसी भी बुलानी पड़ी। घटना को लेकर थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि म्रतक के स्वजनो की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना