फतेहपुर : सड़क हादसों में महिला की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मलवां थाना क्षेत्र के ढोडियाही मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। बाइक पर पीछे बैठी महिला रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई जिससे उसकी मौत हो गई जबकि बाइक चालक भी घायल हो गया। इसी क्रम में मलवां थाना क्षेत्र के दीवान का पुरवा गांव के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत होने से तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेनीपुर गाँव निवासी राम प्रकाश की 50 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी का पुत्र शनिवार की शाम कही निमंत्रण में गया था, किसी से महिला को सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह जिला अस्पताल में है तो शकुंतला देवी अपने पड़ोसी श्याम बाबू के 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के साथ बाइक से अपने पुत्र की खोज खबर के लिए जिला अस्पताल आ रही थी। जब वह और विनोद कुमार थाना क्षेत्र के ढोडियाही मोड़ के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला शकुंतला देवी की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक विनोद कुमार घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृतका शकुंतला जिस पुत्र की खोज में घर से पड़ोसी के साथ बाइक से निकली थी वह पुत्र सकुशल घर पहुंच गया। उधर थाना क्षेत्र के दीवान का पुरवा गांव निवासी राम आशरे का 16 वर्षीय पुत्र शिव कुमार अपने छोटे भाई के साथ बाइक से खेत जा रहा था। सामने से एक दूसरी बाइक आ गई जिस पर थाना क्षेत्र के ठकुराइनपुर गांव निवासी रामप्रकाश का 16 वर्षीय पुत्र अमन अपनी बहन कल्पना देवी को बैठा कर कही जा रहा था। दोनों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। बाइको की भिड़ंत में शिव कुमार व दूसरी बाइक सवार अमन और उसकी बहन कल्पना तीन लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस को दिया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर

ट्रैक्टर और बारातियों से भरी बोलेरो में भिड़ंत, कई घायल

फतेहपुर । धाता ब्लाक के कुल्ली गांव से बोलेरो में बारात जा रही थी। जैसे ही बोलेरो खखरेरू थाना क्षेत्र के ककरारी बाग के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बोलेरो में टक्कर मार दिया। जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और दूल्हा समेत कार में बैठे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती कराया। एम्बुलेंस कर्मचारी रामराज व शिव विलास ने बताया कि अजय पुत्र रामबहोरी 29 वर्ष, राधा पुत्री राजू 11 वर्ष को कंधे और सीने में चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो डाक्टर ने गंभीरता से लेते हुए सभी को जिला अस्पताल कौशांबी रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन