फ़तेहपुर : कटौती का आरोप लगाकर महिलाओ ने काटा हंगामा

फ़तेहपुर। नौनिहालो को दिए जाने वाले पोषाहार वितरण में कटौती व धांधली का आरोप लगा महिलाओ ने जमकर हंगामा काटा। जिन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के ऊपर राशन कटौती का आरोप लगाया है।

बता दें कि देवमई विकास खण्ड की दिलावलपुर गाँव की महिलाओ ने सोमवार को गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के ऊपर राशन वितरण में धांधली व कटौती समेत विगत दो माह के राशन की कालाबाजारी किये जाने के गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

हंगामा करने वाली महिलाओं में नेहा, अनसुइया, सरिता, शशि, उर्मिला आदि महिलाएं शामिल रहीं। हालांकि इस सम्बंध में जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू से बात की गई तो उसने जितना ब्लॉक से मिलता है उतना राशन दिए जाने की बात कही। जबकि सीडीपीओ अर्जुन सिंह ने कहा कि नवम्बर माह का राशन अभी नहीं प्राप्त हुआ है। जैसे ही प्राप्त हो जाएगा उसका वितरण कर दिया जाएगा। 

इस बाबत बीडीओ सुषमा ने कहा इस मामले पर आपको सीडीपीओ से बात करनी चाहिए । अगर दो माह के राशन कटौती का विषय है तो सम्बन्धित से स्पष्टीकरण माँगा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें