मनोज जादौन/दैनिक भास्कर
हाथरस/हसायन। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव जरेरा के रहने वाले चीना मिस्त्री की पत्नी बीडीसी मेंबर भी है। उनकी बेटी की 2 दिन बाद बारात आने वाली है। सभी परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए है, पर आज अचानक अज्ञात कारणों के चलते चीना मिश्री के द्वारा आत्महत्या कर ली गई। जिससे शादी की खुशियां गम में बदल गई है। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वही गांव में भी लोग इस घटना से स्तब्ध है और चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं कुछ समय पूर्व तक हसी खुशी के साथ शादी की तैयारियों में लगे परिजनों का अब रो रो कर बुरा हाल है।
खबरें और भी हैं...
लखीमपुर: दहेज के लोभियों ने ली विवाहिता की जान, शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
उत्तरप्रदेश, लखीमपुर
गोंडा: जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
उत्तरप्रदेश, गोंडा
बहराइच: अब तो सपाई सभासद भी जानकारी देने से काट रहें कन्नी
उत्तरप्रदेश, बहराइच