जीआरपी पुलिस की मदद से प्रसव पीड़ा होने पर महिला यात्री अस्पताल पहुंची

शहजाद अंसारी
बिजनौर/नजीबाबाद। ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान जीआरपी पुलिस ने एम्बुलैंस के माध्यम से महिला को महिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया। जीआरपी के इस कार्य के लिए परिजनों ने आभार जताया।
  सोमवार की रात्रि जीआरपी थाना प्रभारी जगत सिंह को सूचना मिली कि जनता एक्सप्रैस के जनरल कोच में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। उन्होंने स्वयं जीआरपी सिपाहियों के साथ ट्रेन में पहुंचकर महिला को 108 एम्बुलैंस से महिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। चफरिया बाजार बहराइज निवासी प्रदीप सैनी ने पत्नी को अस्पताल में इलाज दिलाने पर जीआरपी थाना प्रभारी समेत स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
( फोटो बिजनौर 02 )