एफ एच यूनिवर्सिटी और दारुल उलूम बसिया ने आम जनता के लिए लगाया फ्री कैंप.

.

कैंप में मौजूद रहे सभी धर्म के धर्म गुरु. व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण.

कैंप में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल
भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद। दारुल उलूम मदरसा के मैदान जाटवपुरी मैं एफ एच मेडिकलयूनिवर्सिटी एत्मादपुर और मदरसा दारुल उलूम की तरफ से एक मेडिकल कैंप एफ एच यूनिवर्सिटी व देश के काबिल डॉक्टर्स के द्वारा लगाया गया जिसमें 548 बुजुर्ग महिलाएं बच्चे नौजवानों ने डॉक्टर को दिखा कर चेकअप कराएं और फ्री दवाई लेकर लाभ उठाया .
कैंप के साथ दारुल उलूम मदरसे के ग्राउंड पर एक सभा भी की गई जिसमें एफ एच यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर रेहान फारुख जी. वाइस चेयरमैन डॉक्टर आरिफ फारुख जी. ने कहा कि फिरोजाबाद में चिकित्सा का बहुत आभाव है गरीबों को चिकित्सा की बहुत कमी महसूस होती है इसलिए हमने यहां पर फ्री कैंप लगाया है हम गरीबों को मुफ्त इलाज देंगे मुफ्त चेकअप करेंगे मुफ्त ऑपरेशन करेंगे बिना भेदभाव के.
जल्द दारुल उलूम बसिया में हमारे यूनिवर्सिटी के अच्छे डॉक्टरों की टीम यहां पर परमानेंट बैठकर गरीबों को मुफ्त इलाज किया करेगी.
नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा जी. सीओ सिटी कमलेश सिंह जी.
कहां के इस कैंप में फ्री चेकअप फ्री दवाई गरीबों को प्रदान की गई है वह सराहनीय है.इस कैंप में सभी धर्म गुरुओं द्वारा मौजूद रहकर एकता अमन प्यार मोहब्बत भाईचारे का जो पैगाम दिया है वह काबिले तारीफ है.
हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्ना लाल शास्त्री जी ने कहा कि दवा इलाज का दान बहुत बड़ा दान होता है आज फ्री कैंप के जरिए बहुत से गरीबों की मदद हुई है उसके लिए एफ एच व मदरसा दारुल उलूम के प्रबंधक बधाई के पात्र हैं.
सिख धर्म गुरु ज्ञानी करनैल सिंह जी ने कहा कि आज हम सब मिलकर इसी तरीके से लोगों के लिए काम करेंगे तो मोहब्बतें बढ़ेंगे और लोगों की मदद होगी.
ईसाई धर्म गुरु फादर शाहजी जोसेफ कहा कि गॉड ने हमको भलाई के रास्ते पर चलने का हुकुम करा है इसी तरह गॉड के बताएं हुए संदेश से आम इंसान का भला होता है.
जैन विद्वान अनूप जैन एडवोकेट ने कहा कि आज इस सर्वधर्म कैंप मैं आए सभी लोगों से यह कहना चाहता हूं कि सबसे जरूरी शिक्षा है लड़के और लड़की को उच्च शिक्षा दें ताकि समाज का उत्थान हो. मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती तनवीर कासमी साहब ने आए हुए सभी मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए कहां के आज इस मदरसे में मुफ्ती हाफिज मौलाना इमाम कारी ने सभी धर्म के गुरुओं का और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का शील्ड मोमेंटो गुलदस्ता शाल हार पहना कर इस्तकबाल किया है और यह पैगाम दिया है कि हम सब प्यार मोहब्बत अमन चैन भाईचारा बनाए रखने के लिए इसी तरह के कार्य करेंगे.
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने कहा कि आज का दिन मिसाल का दिन बन गया है फिरोजाबाद में इतना बड़ा फ्री मेडिकल कैंप लगा जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया और आज इस मदरसे के ग्राउंड में सभी धर्म के धर्म गुरुओं ने एक साथ आवाम को यह संदेश दिया के दुनिया में हवा पानी चांद सूरज मैं फर्क नहीं है. सिर्फ प्यार मोहब्बतें पैदा कीजिए.
दारुल उलूम बसिया मदरसे के हाफिज सलमान मौलाना सुफियान ने मीडिया बंधुओं का शाल व माला पहनाकर स्वागत किया.
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से मुफ्ती कासिम रजी. जनरल सेक्रेटरी. नगर अध्यक्ष मौलाना अमीन अख्तर जमीअत उलमा हिंद फिरोजाबाद ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इंस्पेक्टर रसूलपुर कमलेश सिंह जी. इंस्पेक्टर दक्षिण राजेश पांडे जी. इंस्पेक्टर क्राइम रामगढ़ रामप्रवेश यादव जी. एसएसआई रसूलपुर साऊंन अली जी.
हाफिज उस्मान. हाफिज सलमान. मौलाना सुफियान. हाफिज शाहिद. हाफिज मोइनुद्दीन. मौलाना बसी मुकर्रम. मौलाना मुजीब उल हक. मौलाना कासिम नफीस. मौलाना अब्दुल हलीम. मुफ्ती नईम. हाफिज आस मोहम्मद. हाफिज मोहम्मद शकील. मुफ्ती मोहम्मदहुजैफा. मुफ्ती ताहिर जी. मुफ्ती अब्दुल्लाह. मौलाना अब्दुल रहमान. मुफ्ती इमरान.
हकीम रियाजुल हसन. शीराज सलीम बैग. हाजी बॉबी सिद्दीकी.आरिफ रंगरेज. जीशान चिश्ती. मसरूर अंसारी.सैफ चौधरी असलम भोला. शादाब शेख आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें