स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
। स्थानीय डबल फाटक के बराबर में होटल चंद्रयान के बराबर मे भारत स्पेयर पार्ट्स एवं ऑटो मोबाइल नाम की एक दुकान मैं अचानक रात्रि में लगभग 8:30 बजे भयंकर आग लग गई। दुकान स्वामी परवेज खान अपनी दुकान बंद करके ऊपर अपने परिवार में चले गए थे। अचानक 8:30 बजे उनको अपने मकान के नीचे दुकान में आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दी तुरंत ही वह नीचे दुकान में आए लेकिन आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि वह दुकान नहीं खोल पाए ।तुरंत ही उन्होंने सूचना फायर बिग्रेड वालों को दी। फायर बिग्रेड अधिकारी के एस जादौन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने लग गए परंतु आग का विकराल रूप देखकर हाथ पैर फूल गए तुरंत ही उन्होंने सूचना अपने बड़े अधिकारियों को दी। तुरंत ही नगीना, बिजनौर से आग बुझाने वाली टीमें आ गई। लगभग 3 घंटे बाद आग बुझी। इस पर एसडीएम विजय वर्धन तोमर, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी तथा नागरिकों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। पता चला है कि आग से दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हो पाई जबकि ऊपर ही दुकान मालिक का परिवार रहता है।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले