चलते हुए ट्रक में वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से लगी भयंकर आग

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर एहसान फ्लाईओवर के ऊपर उस समय हड़कंप मच गया। जब हापुड़ से दिल्ली जा रहा एक ट्रक में अचानक से आग लग गई । आग इतनी भयंकर लगी थी कि कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । राहगीरों द्वारा आग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा कूद कर अपनी जान बचाई गई। पुलिस की तत्परता और राहगीरों की सहायता से पुलिस द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया । ट्रक में करोड़ों रुपए का परचून का माल भरा हुआ था। जानकारी के अनुसार सत्यपाल पुत्र द्वारका निवासी शाहजहांपुर ने बताया कि वह बालाजी गोदाम से ट्रक में करोड़ों रुपए का परचून का माल भरकर दिल्ली पटपड़गंज जा रहा था। जैसे ही वह मसूरी फ्लाईओवर के पास पहुंचा ट्रक में अचानक से आग लगने लगी। गाड़ी को साइड में लगाकर जैसे ही चेक करने का प्रयास किया गया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही पलों में आग धू-धू कर जलने लगी। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और राहगीरों की सहायता से पुलिस ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लिहाजा आग वायरिंग में शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है। गनीमत रही कि पुलिस और राहगीरों की सहायता से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया। गाड़ी में परचून का माल भरा हुआ था । जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल माल को सकुशल बचाया गया और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। गाड़ी मालिक को सूचना दे दी गई है और पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता ने बड़ी घटना होने से बचा लिया है। एसीपी निमिष पाटिल ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को बताया कि नेशनल हाईवे 9 पर एक ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर कंडक्टर को गाड़ी से बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। गनीमत रही कि ड्राइवर कंडक्टर को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया यानी कि कोई भी जानहानि नहीं है। माल को भी बचा लिया गया है। और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग वायरिंग में शार्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी की तरफ से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें