बलदेव के गांव बदना में पुलिस टीम के साथ मारपीट

बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा करते हुए पहुंची थी टीम

करीब एक दर्जन को किया नामजद, गंभीर धाराओं में केस दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

बलदेव। थाना बलदेव पुलिस टीम पर गांव बदना में हमला हुआ है। लाठी, डंडा, फरसा व ईंट पत्थरों से हमला कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोपित दो अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है जबकि करीब एक दर्जन नामजद और अज्ञात महिला पुरुषों के खिलाफ थाना बलदेव पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव संजय कुमार त्यागी के मुताबिक शुक्रवार की रात को चौकी इंचार्ज माइल स्टोन 131 सुरेन्द्र कुमार हमराह एसआई सुरेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल रजनीश कुमार, कांस्टेबल हर्ष कुमार, कांस्टेबल विशाल चैधरी व कांस्टेबल मोहित कुमार द्वितीय मोवाइल चालक हैड कांस्टेबल अभिषेक कुमार पुलिस वाले गश्त थे। ग्राम नगला लेखा पहुंचे तो उन्हीं सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्राली जिसमें बालू लदी हुयी है और उसे जयवीर चला रहा है कंजौली घाट की तरफ से आ रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। रात का समय था ट्रैक्टर चालक ने तेजी से ट्रैक्टर को वहां से निकालने का प्रयास किया और ट्रैक्टर को लेकर भाग निकला। पुलिस वालों ने टैक्टर ट्राली का पीछा किया तो पीछा करते हुए नगला बदना होते हुये ट्रैक्टर चालक जयवीर ट्रैक्टर को अपने नोहरे में घुसा दिया। पुलिस टीम भी पीछे ही घुसी चली गई। रात का समय था ग्रामीणों और पुलिस वालों में कहा सुनी हो गई। पुलिस के मुताबिक सुभाष पुत्र सौदान सिंह, ओमपाल पुत्र सुभाष, प्रेमपाल पुत्र जयवीर, प्रियंका पुत्री जयवीर, रेखा पत्नी जयवीर, प्रताप पुत्र कुंवर पाल, हरिचन्द्र पुत्र नवल सिंह, तीन पुरुष व दो महिलाएं अज्ञात समस्त नि0गण नगला बबूल थाना बलदेव जनपद मथुरा, ट्रैक्टर से उतर कर आने वाले खनन माफिया जयवीर पुत्र सौदान सिंह निवासी नगला बबूल थाना बलदेव मथुरा, जैकी पुत्र मोहन सिंह, करुआ पुत्र मोहन सिंह निवासीगण ग्राम भूड़ा थाना बलदेव मथुरा ने अपने हाथों में लिए लाठी डंडा फर्सा से एक राय होकर हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। अतिरिक्त पुलिस बल को आता देख मौके पर पुलिस बल से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल की तरफ भागने गये। इन लोगों में से हरिचन्द पुत्र नवल सिंह व प्रताप पुत्र कुंवरपाल को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। जयवीर आदि 10 नामजद व अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक