युवक की हत्या के बाद जाम व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 16 लोग के खिलाफ नामजद और 40 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज


भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । थाना मझोला के क्षेत्र पुतली घर के पास युवक कौशल का शव मिलने के बाद भड़के परिवार के लोगों के साथ अन्य लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व जाम लगाकर राहगीरों को वेवजह परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ आला अधिकारियों के आदेश पर मझोला पुलिस ने सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर धारा 147 , 353,और 342 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 20 जून को दोपहर से शाम तक आरोपियों किशन , मुकेश , नन्हे , जंय , भागीरथ , नँन्हे , सूरज , जयसिंह ,पप्पी , लक्की , रोहित , बंटी , रोहित पुत्र बुला , आदेश पकोड़ी वाला , आदेश का भतीजा अंकित , औऱ रवि चाय वाले के साथ 30 40 अज्ञात लोगों ने जाम लगाकर जहां राहगीरों को काफी परेशान किया वही पुलिस के कार्य में भी बाधा उत्पन्न करते हुए जमकर हंगामा किया था। गौरतलब है कि युवक कौशल की हत्या के बाद मौके पर पहुँचे आला अधिकारियों ने इन लोगों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन यह लोग जबरदस्ती हंगामा करते रहे । पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा इतना ही नहीं तत्काल तहरीर के आधार पर हत्यारोपी भाइयों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था इसके बावजूद यह सभी लोग जाम लगा कर परेशान करते रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें