सीएनजी डिपो में आग लगने से मचा हड़कंप

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/कोसीकलां। कोसीकला के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीएनजी डिपो में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना पाते ही फायरबिग्रेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की जद्दोजहद में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे 19 पर स्थित सीएनजी डिपो में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें ऊपर तक जा रही थी जिसे देख लोगों के हाथ-पैर फूल गए। जिसकी सूचना फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ियों के काफी मशक्कत के बाद भी आग काबू में नहीं आ रही थी तभी वेट मेट कंपनी की फायर सर्विस भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ऑफिसर ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए जो कामयाब रही। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अगर समय रहते फायर सर्विस नहीं मिलती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें