भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । थाना वृंदावन के रंगजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत लालाबाबू मंदिर के पीछे उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक तिमंजिला मकान की दूसरी मंजिल से आग की लपट देख पड़ोसियों द्वारा मकान स्वामी को मकान में आग लगने की घटना से अवगत कराया गया। जिस पर मकान स्वामी ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं फायर बिग्रेड की टीम ने लगभग आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना की जानकारी देते हुए अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तिमंजिला मकान में रहते हैं। रोज की तरह आज सुबह वो पूजा करने मन्दिर गए हुए थे और उनकी पत्नी अपने बच्चो को ऊपर सोता हुए छोड़कर नीचे नहाने के लिए आई थी। इसी दौरान अचानक से किसी कारणवश उनके घर में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अनिल कुमार ने बताया कि उन्होनें आग लगने की सूचना दमकल विभाग को फोन पर दी लेकिन फायर बिग्रेड की टीम आने से पहले ही उनके घर में रखा लाखों रुपयों का घरेलू सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। वही मकान स्वामी ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार की है।