शालीमार गार्डन में कांपलेक्स की दो दुकानों में आग लगी


भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद।
थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के शिव चौक पर स्थित एक बी-89 बिल्डिंग कंपलेक्स की दुकान बुटीक अन्य सिलाई की संस्थान में आग लगने से दो दुकान और दुकानों के ऊपर बने तीन फ्लैट आग की चपेट में आ गए।पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई।


डीसीपी ट्रांस हिंडन क्षेत्र विवेक कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को 2:15 पर शिव चौक के पास आग लगने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस तथा अग्निशमन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर करीब आधे घंटे में काबू पा लिया। संभवत आग शार्ट सर्किट से लगी है। जिसकी शुरुआत एक बुटीक तथा एक अन्य सिलाई की दुकान से हुई। आग के कारण दुकान के ऊपर बने तीन फ्लैट भी आग की चपेट में आ गए। इससे दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान राख हो गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। यह आग एक बिल्डर के कांप्लेक्स में लगी थी।