शराब के लिए पैसे न देने पर की फायरिंग, महिला के लगी गोली

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/चंदपा। कोतवाली क्षेत्र के गांव कछपुरा में देर रात शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर फायरिंग की गई। जिसके चलते युवक बाल बाल बच गया। मगर एक महिला के हाथ में गोली लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजा। जहां से महिला को अलीगढ़ रैफर किया गया। बता दें कि गौरव पुत्र मुकेश निवासी कछपुरा ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमे उसने बताया है कि मनीष पुत्र गंगाप्रसाद निवासी कछपुरा, अंशू पुत्र प्रमोद निवासी विसाना, रिंकू पुत्र नाथूराम निवासी कछपुरा द्वारा तमंचे से लैस होकर उससे शराब के लिए पैसे मांगे जब उसने पैसे नहीं दिए तो गाली गलौज की व जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसके चलते गौरव तो बाल बाल बच गया पर मोहल्ले की रेशमा देवी पत्नी जानकी के ऊपर भी फायर कर दिया जिसके चलते उसके हाथ में गोली लग गई। मोहल्ले के लोगों को देखकर नामजद भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला रेशमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने उसे अलीगढ़ रैफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने बताया कि गौरव पुत्र मुकेश की तहरीर पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना