सीओ सरधना से बोली फरमानी नाज, मेरे भाई व पिता निर्दोष

कैमरे पड़ते ही मीडियाकर्मियों से यूट्यूबर गायिका ने की अभद्रता

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ
। सरधना यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज सीओ सरधना बृजेश कुमार सिंह से मिली। कहा, मेरे पिता व भाई चोर नहीं है, उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

गौरतलब है, सरधना थाना क्षेत्र के टेहरकी गांव में कई माह पहले दो गार्डों को बंधक बनाकर कई क्विंटल सरिया लूट लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था। जिसमें एक आरोपी की निशानदेही पर मुजफ्फरनगर के मोहम्मद लोहड्डा निवासी मशहूर गायिका व यूट्यूबर फरमानी नाज के घर के बाहर से डेढ़ क्विंटल सरिया बरामद हुआ था। पुलिस कार्यवाही में फरमानी नाज के भाई अरमान को गिरफ्तार किया गया था। गायिका के पिता व जीजा का भी नाम प्रकाश में आया था। मंगलवार को फरमानी नाज सीओ से मिली और गुहार लगाई कि उसका भाई व पिता दोषी नहीं है। सीओ ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच चल रही है। यदि दोषी नहीं पाए तो कोई कार्रवाई नहीं होगी। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है।

इसी बीच मीडिया के कैमरे की नजर में आते ही फरमानी व उसके साथ आए युवक ने विरोध शुरू कर दिया। मीडिया से दूर रहने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले