
भास्कर समाचार सेवा
बिलासपुर/रामपुर। नगर पालिका परिषद सभागार में पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी सभासदगण उपस्थित रहे एवं सभासदों द्वारा निम्न बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किये गए। जनता का धन्यवाद वर्ष 2023-24 का बजट पास किया गया, पेयजल विद्युत व्यवस्था पर विचार-विमर्श, नगर पालिका की आय बढ़ाने हेतु विचार विमर्श, स्वच्छता पर विचार नगर पालिका परिषद, नगर क्षेत्र में निर्माण संबंधित पर विचार विमर्श, बिलासपुर को पॉलिथीन मुक्त करने पर विचार किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी एवं सभासद गण द्वारा सभी प्रस्ताव पास किए गए।इस दौरान अधिशासी अधिकारी उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी उपस्थित रहे।