औरैया में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य महकमा हुआ सतर्क

 औरैया। कोरोना ने जिले मे एक पाजिटिव मरीज को अपने आगोश में ले लिया और जिले में इलाज के दौरान पहली मौत कोरोना से हुई। प्रदेश के साथ साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार बढ रहा है। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक कोरोना संक्रमित की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। जिले में यह कोरोना से पहली मौत है। औरैया के सीएचसी अधीक्षक अछल्दा सिदार्थ वर्मा ने बताया कि भूरे 46 वर्ष पुत्र रामस्वरूप ने निवासी सैनपुर थाना फफूंद कुछ दिन पहले कोराना पाजिटिव आया था। जिसे इलाज के लिए सैफई भेजा गया था।

सैफई में कोरोना के मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कारेाना से हुई पहली मौत के बाद से स्वाथ्य विभाग व जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले में बाहर से आने वालों की बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिगं लगातार की जा रही है ताकि कोई भी बिना जांच के जिले में एंट्री न कर पाये। बीती 2 जून को जिले अलग अलग हिस्सों में कोरोना के 6 मरीज मिले थे। इस तरह जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। जिसमें एक्टिव केस 14 हो गये है। इसके अलावा जिले के 25 कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें