
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में 33 करोड़ 92 लाख रुपए का बजट सर्व सम्मति से पास किया गया। शनिवार को पालिका के सभागार में नवनिर्वाचित चेयरमैन अब्दुल मन्नान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी 11प्रस्ताव को 11 मिनट में मंजूरी दी गई। नगर के सभी नालों की तलीझाड सफाई कराने, नगर में लगे वाटर कुलरो की मरमत कराने और नए कूलर खरीदने, खराब हालत में सोलर लाइटो की मरमत, खराब पड़े इंडिया मार्का हैंड पंप को रिबोर कराने, नगर में दो स्थानों पर वांकट हॉल बनवाने, कीटनाशक दवाई और विद्युत सामग्री की खरीद, बड़े कूड़ेदान खरीदने, जल निकासी के लिए नाले का निर्माण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण की स्वकृति सहित सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।
प्रधान लिपिक हसन मुस्तफा द्वारा रखे गए चेयरमैन को एक लाख रुपए तक के कार्य कराने के अधिकार के प्रस्ताव पर चेयरमैन अब्दुल मन्नान को डेढ़ लाख रुपए तक के कार्य कराने के अधिकार का प्रस्ताव पास किया गया। अब्दुल मन्नान ने सभी सफाई कर्मचारियों से नगर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने का आव्हान करते हुए बताया कि नगर को स्वच्छ बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक में अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता प्रधान लिपिक हसन मुस्तफा सुरेंद्र सिंह एवं सभी 25 सभासद उपस्थित रहे।