
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी के निर्देशन में पांच दिवसीय नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया ।इन पांच दिनों में मास्टर ट्रेनर इरशाद अहमद वी आई ,रामनिवास आईडी, आदित्य प्रकाश एच आई ,द्वारा ब्लॉक पुरकाजी के 50 नोडल अध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि दिव्यांग बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए ताकि वह बच्चे विद्यालय के सामान्य बच्चों के साथ समावेश कर कैसे अपनी शिक्षा को जारी रखें इसके लिए इस प्रशिक्षण शिविर में नई-नई तकनीक की जानकारी दी गई और इस अवसर पर अध्यापकों को समझाया गया कि जो बच्चे दिव्यांग हमारे विद्यालय में आते हैं कि उनसे हम अपना कैसा व्यवहार करें जिससे वह अपने आप को अकेला महसूस ना करें और उनको प्यार और दुलार के साथ शिक्षा दें ताकि उन्हें एहसास ना हो कि वह दिव्यांग है। उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें क्योंकि यह हमारा फर्ज भी है कि हम दिव्यांग बच्चों को उन्हें इस लायक बनाएं कि उनका जीवन अगर चलकर एक अच्छा जीवन बने इस अवसर पर बोलते हुए मेराज खालिद रिजवी ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत सभी मास्टर ट्रेनर्स और अध्यापकों को यकीन दिलाता हूं कि हम अपने विद्यालय में दिव्यांग बच्चों का ऐसा माहौल तैयार करेंगे कि वह अपनी शिक्षा को एक अच्छे रूप में हासिल कर सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें आशा करते हैं कि सभी अध्यापक मिलकर दिव्यांग बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर मीनाक्षी स्नेही द्वारा तीनों मास्टर ट्रेनर्स को डायरी पेन देकर सम्मानित किया। प्रषिक्षण में नेहा गुप्ता, सरिता, मीनाक्षी स्नेही, सुमन लता सैनी, प्रियंका ,वसुंधरा, सुमित्रा सैनी, दीपा रानी , नरेंद्र कुमार गोस्वामी, विजेंद्र कुमार,रूपक राणा,अमित शर्मा,शाकिर अली ,मोहम्मद मुस्तफा, रामकुमार , सत्येंद्र कुमार आर्य ,प्रवीण कुमार, भूपेंद्र सिंह ,अरविंद कुमार, अंकित जैन, सुशील कुमार, जियालाल ,संजीव कुमार ,निर्दोष त्यागी महताब आलम ,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।