
गोरखपुर । जिले की एसटीएफ व पुलिस टीम ने पिपराइच इलाके में छात्र का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने के बाद उसकी हत्या कर देने के मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दी। तथा हत्याकांड में संलिप्त पांच अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही। मंगलवार को पुलिस टीम ने पाचों हत्याभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हे कोर्ट ने जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा सुनिल गुप्ता ने सोमवार की देर रात मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिपराइच इलाके के जंगल छत्रधारी टोला मिश्रौलिया निवासी महाजन गुप्ता के एकलौते बेटे बलराम गुप्ता का बीते रविवार की अपरान्ह मे खेलने के दौरान अगवा कर लिया गया। और उसके बाद उसके पिता को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगने लगे। अपहरण कर फिरौती मांगने की सूचना मिलते ही पुलिस व एसटीएफ की टीम को घटना के खुलासे के लिए लगा दिया गया। पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर एक बदमाश दयानंद को गिरफ्तार किया तथा उसी की निशानदेही पर जंगल तिनकोनिया नम्बर दो दरगाहा नाले के पास से बोरे में ठूसकर फेंके गए शव को बरामद किया। पुलिस ने घटना में संलिप्त चार अन्य को भी तिनकोनिया नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो हत्याकांड में शामिल थे तथा दो ने बदमाशों को फर्जी सिम उपलब्ध कराई थी। पुलिसिया पूछताछ में बदमाशों ने छात्र की रविवार की शाम ही हत्या कर देने की बात बताई। छात्र की हत्या के बाद पुलिस को सूचना मिला । जिसे बाद पुलिस ने घटना के महज कुछ घंटो में ही मामले का खुलासा कर दिया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पिपराइच इंस्पेक्टर प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि जंगल धूषण गांव के हसनगंज निवासी मुख्य अभियुक्त दयानंद समेत उसके गांव के ही अजय गुप्ता, नीतेश पासवान, रिकूं गुप्ता, जंगलछत्रधारी टोला मिश्रौलिया निवासी निखिल को गिरफ्तार किया गया है ।
दस की गैंग ने दिया था घटना को अंजाम, पांच चल रहे फरार
गोरखपुर। पिपराइच पुलिस की माने तो एक करोड़ रुपये की रकम की बटवारे में पिपराइच क्षेत्र के दस युवकों की टीम शामिल रही।पुलिस को पांच अन्य अभियुक्तों की तलाश है। उन पर पहुंचने के लिए लगातार दबिश दे रही पुलिस ने मंगलवार को कुछ लोगों को गिरफ्तार कर थाने लायी है। इंस्पेक्टर प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि पांच जेल गये अभियुक्तों के अलावा घटना में पांच अन्य भी संलिप्त रहे। जिनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही। जल्द ही वे भी पुलिस के शिकंजे में होंगे ।
एसएसपी ने मामले में तीन को किया निलम्बित
एसएसपी डा सुनिल गुप्ता ने छात्र की अपहरण के बाद फिरौती मांगने को लेकर हत्या के मामले में प्रथम दृष्टया अपने कर्तव्यों एवं दायित्वो के प्रति लापरवाही बरते जाने के आरोप में उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह आरक्षी प्रदीप सिंह व सुरेन्द्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।