आटा चक्की फटने से दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी/बिछवां। थाना क्षेत्र के एक गांव में सुवह गेंहू का आटा पीसते समय अचानक आटा चक्की फट गई जिसमें पास खड़े दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें परिजनों ने सरकारी एमुलैंस बुला इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां घायल खतरे से बाहर बताये गये है ।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव देवगंज निवासी हरिश्चन्द्र पुत्र पोखपाल टैक्टर से आटा चक्की लगाकर गांव गांव घर घर जाकर टैक्टर से आटा पीसने का काम करता है । शनिवार की सुवह वह टैक्टर से आटा चक्की लगाकर पड़ोसी गांव में आटा पीसने जा रहा था तभी घर से थोड़े आगे वह आटा पीसने लगा वहां चक्की के पास भी ग्रामीण व महिलाएं खड़ी थी तभी अचानक आटा चक्की तेज आवाज के साथ फट गई और पत्थर बिखर गए जिससे पास ही खड़े हरिश्चन्द्र , नीरज पुत्रगण पोखपाल , गजराज पुत्र बाबूराम , हीरादेवी पत्नी भगवानदास व दुर्गा देवी पत्नी महाराज सिंह घायल हो गये । घटना से हड़कंप मच गया। परिजनों ने सरकारी एमुलैंस बुला ज़िला चिकित्सालय भिजवाया जहां घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन