
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । वृन्दावन प्रेमगली वनखंडी स्थित माँ अन्नपूर्णा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि महोत्सव पर नवमी के दिन माँ अन्नपूर्णा देवी का दिव्य भव्य फूलबंगला सजाया गया। प्रातः हवन यज्ञ करके दुर्गा सप्तशती पाठ को विश्राम देकर एक सौ आठ कन्या लांगुर का पूजन कर उपहार प्रदान किए गये। मन्दिर के सेवायत प. बिहारी लाल वशिष्ठ ने दर्शन करने आये हुए भक्तों को माँ का आशीर्वाद देकर सभी के सुख स्मृधि की कामना माँ अन्नपूर्णा देवी के चरणों में की। इस अवसर पर श्रीगोपाल वशिष्ठ, मोहन गुप्ता, रामनिवास शर्मा गुरु जी, जय गोपाल शास्त्री, कुणाल शर्मा, प्रशान्त सिंह, बिहारी लाल अग्रवाल, विनोद गुप्ता, बसंत गुप्ता, शिवशंकर, कन्हैया शर्मा आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।